प्रतापगढ़ : परिषदीय प्राथमिक सहायक अध्यापकों/अध्यापिकाओं के पदोन्नति और अन्य समस्याओं के सम्बन्ध में ।
आज दिनांक 4 अगस्त 2016 को समय 2 बजे से उत्तरप्रदेशीयप्राथमिकशिक्षकसंघ प्रतापगढ़ के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री जिलाध्यक्ष श्री रमाशंकर शुक्ल,मंत्री श्री विनय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय,कोषाध्यक्ष श्री राजेश चन्द्र पांडेय और संयुक्त मंत्री श्री राकेश सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ से सामूहिक रूप से मिले,और उनसे पदोनत्ति में हो रही अनावश्यक विलंब,जनपद में आकस्मिक अवकाश के लिये नियम विरुद्ध SMS व्यस्था किये जाने का विरोध किये जाने,नव नियुक्त शिक्षकों का सत्यापन के बाद वेतन भुगतान करने, समायोजित शिक्षा मित्र जो सचिव के आदेश से स्थान्तरित हुए है उन्हें उसी विद्यालय में कार्य करने का आदेश दिए जाने सहित अन्य शिक्षक समस्याओं के संदर्भ में बीएसए महोदय से विस्तृत एवं गहन वार्ता की गयी। वार्ता के बाद अपनी मांगों के सम्बन्ध में मांग पत्र प्रस्तुत करते हुए 10अगस्त तक पदोनत्ति आदेश जारी करने की मांग की गयी ,10 अगस्त तक पदोनत्ति आदेश न जारी होने की स्थिति में 11 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन का आह्वाहन बीएसए ऑफिस में करने का निर्णय लिया गया।
शिक्षक एकता ज़िंदाबाद,