महराजगंज : डीएम कार्यालय पर पहुंचे प्रशिक्षु शिक्षक, कट आफ मेरिट व नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग
जागरण संवाददाता, महराजगंज : प्रदेश में 16448 प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कट आफ मेरिक की सूची जारी करने में विलंब करने का आरोप लगाया। कहा कि इस विलंब से अनियमितता का शक बढ़ता जा रहा है । अनियमितता में अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं । ऐसे में अगर पारदर्शी ढंग से भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं कराया गया तो आंदोलन की धार तेज की जाएगी। प्रदर्शन के बाद डीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिखा है कि इस समय प्रदेश में 16448 प्राथमिक सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इसके संदर्भ में 16 अगस्त को प्रथम व 18 अगस्त को द्वितीय काउंसिलिंग डायट कार्यालय पर करायी गयी। आरोप है कि इसमें भारी अनियमितता की जा रही है। प्रथम व द्वितीय काउंसिलिंग के बाद अभी तक कोई कट आफ मेरिट जारी नहीं की गयी जबकि अन्य जनपदों में कट आफ मेरिट जारी कर दी गयी और शासनादेश के अनुसार नियुक्ति पत्र भी वितरित किया जा रहा है। इसलिए महराजगंज जिले में भी तत्काल कट आफ मेरिट जारी करायी जाए और नियुक्ति पत्र के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। इस अवसर पर अजय कुमार, पन्नेलाल गुप्ता, अभिनव पटेल, आकाश वर्मा, रामभवन, रुद्र कुमारी पटेल, दीपाली, शंखिला, मनीषा गुप्ता, निधि ओझा, मोनिका सोनी, रंजीता गुप्ता, निधि गुप्ता, सुजीत कुमार समेत भारी संख्या में प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित रहे।