प्रतापगढ़ : प्रधानाध्यापिका निलंबित, गंदगी देख भड़क उठे साहब
प्रतापगढ़ । समाधान दिवस पर शनिवार को तहसील क्षेत्र के महेशगंज थाने पर जिलाधिकारी डा.आदर्श सिंह और पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। करीब आधा दर्जन से अधिक पीड़ितों की फरियाद सुनने के बाद मामले के निस्तारण के लिए राजस्व कर्मियों समेत पुलिस टीम मौके पर भेजी।
शिकायत सुनने के बाद डीएम-एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिकायतें ऑनलाइन न होने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को दो दिन का समय दिया और शिकायतें ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया। समाधान दिवस में नायब तहसीलदार वीरपाल सिंह मौजूद रहे। इस दौरान पूरे थाने में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
बाघराय प्रतिनिधि के अनुसार जिलाधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सराय आना देव पहुंचे जहां पर उन्होंने छात्र पंजिका, अध्यापक उपस्थिति पंजिका, शौचालय भवन देखा, जहां गंदगी देख भड़क उठे व प्रधानाध्यापिका शाहिना परवीन को निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान कक्षा एक में 9 बच्चे, तीन में 9, कक्षा चार में 7 व कक्षा पांच में 11 बजे मिले।स्टाक पंजिका में 40 किलो चावल कम पाया गया।