लखनऊ : अभी तक परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध नहीं हो सकीं पुस्तकें
मलिहाबाद। परिषदीय विद्यालयों का शिक्षा सत्र 2016 के लगभग पांच माह समाप्त होने को है लेकिन अभी तक पाठ्य पुस्तकंे नहीं उपलब्ध हो सकी हंै। मात्र कक्षा एक के छात्रों के लिए एक और कक्षा छह के छात्रों के लिए चार पुस्तकें ही विद्यालय में छात्रों को उपलब्ध कराई गई हंै। इनमें कक्षा एक के लिये मात्र एक पुस्तक कलर तथा कक्षा छह के लिए गणित, महान व्यक्तित्व , पृथ्वी जीवन और वर्तिका नामक पाठ्य पुस्तकें विद्यालयों में छात्रों को उपलब्ध करायी गई हंै। शेष कक्षाओं के छात्रो ंको अभी पाठ्य पुस्तकें नहीं मिल पायी हैं। जिन्हंे पुरानी पाठ्य पुस्तकों से ही शिक्षण कार्य चलाया जा रहा है। पुस्तक वितरण का कार्य बीआरसी कार्यालय पर देख रहे संजय गुप्ता ने बताया कि अभ्यास पुस्तिकाएं कार्यालय के स्टाक मंे मौजूद थी जो सभी विद्यालयों के छात्रों को उपलब्ध करा दी गई हैं। अन्य कक्षाओं के लिए पुस्तके जल्द आएंगी तो छात्रो को वितरित की जाएंगी।
📌 लखनऊ : अभी तक परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध नहीं हो सकीं पुस्तकें
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/08/blog-post_142.html