बागपत : बीटीसी कालेज नहीं कर सकेंगे उपस्थिति में फर्जीवाड़ा, प्रशिक्षुओं से अवैध वसूली की शिकायत पर कालेजों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने के हिदायत दी
नवीन चिकारा, बड़ौत (बागपत): निजी बीटीसी कालेजों में प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने और संस्थानों की मनमानी पर नकेल कसने की कवायद के तहत डायट प्रशासन ने कमर कस ली है। बीटीसी 2015 के नए प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षुओं की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ अनुमोदित शिक्षकों से अध्यापन कराने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।
निजी संस्थानों को बेसिक टीचर सर्टिफिकेट कोर्स कराने की मान्यता मिलने के बाद प्रदेश में धड़ाधड़ संस्थान खुले हैं। अधिकतर संस्थानों में प्रशिक्षण के नाम पर खानापूर्ति की बात सामने आई है। अक्सर निजी संस्थानों में प्रशिक्षुओं की उपस्थिति दर्ज न कराने की खुली छूट दे दी जाती है। इस पर गंभीरता बरते हुए शासन ने डायट प्रशासन को मानीट¨रग की व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा है। डायट प्राचार्य संजय रस्तोगी ने बताया कि शासनादेश में बीटीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को निजी संस्थानों में अनुमोदित शिक्षकों से ही अध्यापन कराने और कालेजों का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षु की उपस्थिति में होने वाले खेल को रोकने के लिए सभी संस्थानों में बायोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं, जिसमें सभी प्रशिक्षु को अंगूठा लगाकर अपने आने-जाने का समय दर्ज करना होगा। कालेजों को प्रत्येक महीने की पांच तारीख को बायोमैट्रिक उपस्थिति, कार्यरत स्टाफ के वेतन का स्टेटमेंट डायट को मुहैया कराना होगा।
अवैध वसूली की तो रद होगी मान्यता
डायट प्राचार्य ने निजी बीटीसी कालेजों को भेजे पत्र में प्रशिक्षण में गुणवत्ता और शैक्षणिक माहौल बनाने को कहा है। इसके अलावा प्रशिक्षुओं से अवैध वसूली की शिकायत पर कालेजों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने के हिदायत दी है।
आज प्रथम व द्वितीय काउंसि¨लग के अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
बड़ौत : बीटीसी 2015 प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए चल रही काउंसि¨लग प्रक्रिया के तहत बड़ौत के चौधरी चरण ¨सह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल उन अभ्यर्थियों को जो किसी वजह से काउंसि¨लग में शामिल नहीं हो पाए थे, उन्हें एक और मौका दिया गया है। सोमवार से सभी छूटे हुए अभ्यर्थी अपनी काउंसि¨लग करा सकते हैं।