परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद के लिए बजट का टोटा
जागरण संवाददाता, आगरा: रियो ओलंपिक में भारत को दो पदक से संतोष करने के बाद स्कूल स्तर से खिलाड़ी तैया
जागरण संवाददाता, आगरा: रियो ओलंपिक में भारत को दो पदक से संतोष करने के बाद स्कूल स्तर से खिलाड़ी तैयार करने की बात कही जा रही है, लेकिन परिषदीय विद्यालयों में खेलकूद के लिए आए बजट से खिलाड़ी तराशने की उम्मीद धूमिल हुई है। अब विभाग इस बजट में आयोजन कैसे कराए इसको लेकर परेशान है।
परिषदीय विद्यालयों में न्याय पंचायत स्तर से लेकर राज्यस्तर तक खेलकूद प्रतियोगिता कराने के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है। इसके तहत जिले के सभी 15 ब्लॉक के लिए 90 हजार रुपये बजट जारी किया है। यानी एक ब्लॉक के लिए करीब 5600 रुपये दिए गए हैं। इस बजट में पहले न्याय पंचायत स्तर पर और फिर ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन कराना होगा। इसके बाद जनपदस्तर पर प्रतियोगिता होगी। इस बजट के आने के बाद व्यायाम शिक्षक परेशान हैं। उनकी समझ नहीं आ रहा है कि कैसे वो प्रतियोगिता आयोजित करें। जिला व्यायाम शिक्षक आरपी यादव ने बताया खेलकूद के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। इसमें जिलास्तर की प्रतियोगिता तो आयोजित हो सकती है, लेकिन ब्लॉक स्तर पर कठिनाई होगी।
होती है खानापूर्ति
कम बजट होने के कारण ब्लॉक स्तर पर खेलकूद में खानापूर्ति होती है। ऐसे में कुछ ही विद्यालयों में आयोजन कराकर जिलास्तर के लिए टीम चुन ली जाती है।