लखनऊ : शिक्षाधिकारियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करेगा माशिसं
लखनऊ (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला संगठन के पदाधिकारी अब शिक्षाधिकारियों के काले कारनामों का पर्दाफाश करेंगे, साथ ही शिक्षाधिकारियों के भ्रष्टाचार, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का उत्पीड़न करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त विद्यालयों के प्रबंधतंत्रों के विरुद्ध चरणबद्ध तरीके से संघर्ष किया जाएगा। यह जनकारी सोमवार को क्वींस इण्टर कालेज में आयोजित पत्रकारवार्ता में संगठन के प्रदेश मंत्री डा. आरपी मिश्र ने दी।उन्होंने बताया कि संघर्ष के पहले चरण में 14, 15 व 16 सितम्बर को जिला संगठन के पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शिक्षा भवन में क्रमिक उपवास करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला विद्यालय इंटर कालेज की अंग्रेजी प्रवक्ता नाहिद अख्तर को विद्यालय के प्रबंधक/अध्यक्ष की तानाशाही तथा शिक्षाधिकारियों की उदासीनता के चलते एक वर्ष से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके विरोध में नाहिद अख्तर कालेज के गेट पर 30 अगस्त से बेमियादी अनशन करेंगे। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, मंत्री अनुराग मिश्र, कोषाध्यक्ष केपी वर्मा, अरुण कुमार अवस्थी, इनायतुल्लाह खां, डा. आरके त्रिवेदी, डा. एसके मणि शुक्ल, विश्वजीत सिंह, मीता श्रीवास्तव, मंजू चौधरी आदि उपस्थित थे।