इलाहाबाद : राष्ट्रपति से पुरस्कृत होंगे इलाहाबाद के दिव्यांग शिक्षक अजित, जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिहुवां के सहायक अध्यापक अजित कुमार द्विवेदी को शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन दिल्ली में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे।
इलाहाबाद (प्रतापपुर)। इलाहाबाद जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिहुवां के सहायक अध्यापक अजित कुमार द्विवेदी को शिक्षक दिवस पर विज्ञान भवन दिल्ली में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे। एक पैर से दिव्यांग शिक्षक अजित को बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता, बच्चों को नवाचार तरीके से शिक्षा देने के लिए प्रतापपुर ब्लॉक से आदर्श शिक्षक के रूप में पहले ही चुना जा चुका है।
इलाहाबाद के हंडिया तहसील अंतर्गत महराजपुर पिपरी निवासी अजित कुमार द्विवेदी श्रीमती बासंती देवी के दत्तक पुत्र हैं। 1999 में प्रतापपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेवना में बतौर सहायक अध्यापक नौकरी की शुरुआत करते हुए द्विवेदी ने कई स्कूलों में शिक्षण कार्य करते हुए अब पूर्व माध्यमिक विद्यालय रिहुवां में सहायक अध्यापक हैं। एक पैर से विकलांग होते हुए भी अजित छुट्टी के दिनों में भी बच्चों को बुलाकर शिक्षण कार्य कराते हैं।
खंड शिक्षाधिकारी प्रतापपुर सीताराम सिंह यादव ने बताया कि स्कूलों के बाह्य और आंतरिक वातावरण, बेहतर शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर इन्हें प्रतापपुर ब्लॉक के आदर्श शिक्षक के रूप में चयनित किया गया था। जिले के आदर्श शिक्षक के रूप में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिह्ना सम्मानित कर चुके हैं।