जांच में अनुपस्थित मिले दो प्रधानाध्यापक निलंबित
देवरिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने शनिवार को दो विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय व
देवरिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने शनिवार को दो विकास खंड क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां दो प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया, वहीं तीन सहायक अध्यापकों का दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित करने का निर्देश दिया। इसको लेकर शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
श्री यादव भटनी विकास खंड क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय दनउर पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक रीता ¨सह उपस्थित मिली। कुल 106 छात्रों के सापेक्ष 18 छात्र उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका शकुंतला त्रिपाठी बिना सूचना के गायब मिली, जिसकी वजह से बीएसए अभिलेखों का अवलोकन नहीं कर सके। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय दनउर पर पहुंचे, जहां सहायक अध्यापक इंद्रावती देवी, रजनीश ¨सह एवं अनुराधा ¨सह उपस्थित मिली। यहां पर 115 नामांकन के सापेक्ष 50 बच्चे आए हुए थे। यहां के प्रधानाध्यापक घनश्याम तिवारी बिना सूचना के गायब मिले। यहां भी बीएसए द्वारा अभिलेखों का अवलोकन नहीं किया जा सक। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए ने श्रीमती त्रिपाठी और श्री तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके बाद प्रावि सकरापार पहुंचे, जहां विद्यालय की व्यवस्था सही नहीं मिली। उन्होंने प्रधानाध्यापक गायत्री को कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। प्राथमिक विद्यालय देवघाट पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक वीरेंद्र यादव द्वारा सहायक अध्यापक रीता मणि के अनुपस्थित रहने का सही कारण न बताने पर इनका दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार प्रावि राजभर टोला के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका इंद्रावती देवी व सहायक अध्यापक राजेश यादव उपस्थित पाए गए। यहां कि व्यवस्था संतोषजनक मिली। पूमावि उसका के निरीक्षण में 22 नामांकन के सापेक्ष 10 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ न मिलने पर प्रधानाध्यापिका को कठोर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। प्रावि ¨सगहीडीह के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका श्रीमती द्रोपदी देवी, गुलाब कुमार, शंभू शरण, सरोज ¨सह, माधव कुमार, नेहा गुप्ता उपस्थ्त मिली। 168 नामांकन के सापेक्ष 68 बच्चे उपस्थित मिले। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि मध्याह्न भोजन पंजिका में 19 अगस्त को 128, 20 अगस्त को 142, 22 अगस्त को 139 बच्चों को भोजन कराने की संख्या अंकित मिला। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन को जांच अधिकारी नामित किया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माह में कितनी बार निरीक्षण किया गया है। इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया। प्रावि बनकटा मिश्र के निरीक्षण में सहायक अध्यापक मो. दाउद प्रधानाध्यापक का अवकाश पत्र व्यवहार पर चढ़ाते हुए पाए गए। उन्होंने दाउद का दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित करने का निर्देश दिया। बीएसए ने प्रावि बनकटा मिश्र, पूमावि मल्हना विकास खंड सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय छतरपुरा, प्रावि बड़वा टोला, भगड़ा भवानी धूस, पूमावि मझौलीरा, प्रावि मटियरा के निरीक्षण में सहायक अध्यापक गजानंद यादव द्वारा हस्ताक्षर बनाकर गायब रहने पर इनका दो वार्षिक वेतन वृद्धि बाधित की गई।