बरेली : सह समन्वयक ज्ञानोदय अनुश्रवण एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को सह समन्वयकों ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन ।
जासं, बरेली: सह समन्वयक ज्ञानोदय अनुश्रवण एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को सह समन्वयकों ने सेठ दामोदार स्वरूप पार्क में धरना दिया। धरना के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश के चार हजार सह समन्वयकों की मांगों पर सरकार की बेरुखी से शिक्षण गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। समन्वयकों ने सह समन्वयकों का पदनाम सह खंड शिक्षा अधिकारी करने, पुनर्चयन की प्रक्रिया समाप्त करने, योग्यता के अनुरूप विभागीय पदों पर समायोजन की मांग की। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह तोमर, मंडलीय उपाध्यक्ष रमेश सागर, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर गंगवार, महामंत्री राजीव लोचन शर्मा, रोहित शर्मा, दुर्गेश बाबू आदि मौजूद रहे। एसोसिएशन प्रदेश स्तर पर 28 अगस्त को लखनऊ में धरना देगी।