हापुड़ : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा
जागरण संवाददाता, हापुड़ : नगरपालिका परिसर के पार्क में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उच्चतम न्यायालय में चल रहे मामले को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। वहीं मोर्चा के सदस्यों ने प्रदेश सरकार पर डेढ़ लाख टीईटी उत्तीर्ण आवेदकों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही के कारण प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती में 4 साल से ज्यादा का समय लग गया। अब जब मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तब भी प्रदेश सरकार की लापरवाही के कारण सुनवाई में देरी हो रही है। कभी सरकार शपथ पत्र जमा करने में देर करती है तो कभी कोई अन्य कारण से सुनवाई लंबित चल रही है। जिसके चलते प्रदेश के करीब डेढ़ लाख टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। सदस्यों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इसका खामियाजा सपा सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।
बैठक में राजकुमार त्यागी, अनिल कुमार, प्रदीप सक्सेना, मनोज कश्यप, राजीव कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।