एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

महराजगंज : मनमानी, पांच हजार रुपये दो और घर बैठे स्कूल चलाइए, साहब ने दे दी छूट, लूट सको तो लूट बदहाल व्यवस्था, बेवश प्राथमिक शिक्षा, खंड शिक्षा अधिकारियों की इस लूट से त्रस्त शिक्षकों में आक्रोश है और अब वे आंदोलन का मूड बना रहे

0 comments

महराजगंज : मनमानी, पांच हजार रुपये दो और घर बैठे स्कूल चलाइए, साहब ने दे दी छूट, लूट सको तो लूट बदहाल व्यवस्था, बेवश प्राथमिक शिक्षा, खंड शिक्षा अधिकारियों की इस लूट से त्रस्त शिक्षकों में आक्रोश है और अब वे आंदोलन का मूड बना रहे

जागरण संवाददाता, महराजगंज : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों का हाल बदहाल है। तराई के इस जिले में साहब ने आधा दर्जन खंड शिक्षा अधिकारियों को लूट की खुली छूट दे दी है। इस छूट का ही यह परिणाम है कि प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। इस नाते इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। धानी, बृजमनगंज, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, निचलौल, सिसवा, परतावल, पनियरा आदि ब्लाकों में प्राथमिक शिक्षा दम तोड़ चुकी है।

गंभीर बात यह है कि खंड मांग पूरी न करने वाले शिक्षकों पर खंड शिक्षा अधिकारी के गुर्गे हमला करते हैं और जानमाल की धमकी देते हैं। इससे प्राथमिक विद्यालयों के वे सभी शिक्षक दहशत में हैं जो नियमित स्कूल जाते हैं और खंड शिक्षा अधिकारी की मांग पूरी नहीं करते और न ही हर माह लिफाफा देते हैं।

खंड शिक्षा अधिकारियों की इस लूट से त्रस्त शिक्षकों में आक्रोश है और अब वे आंदोलन का मूड बना रहे हैं। आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को फरेंदा ब्लाक पर शिक्षक नेता राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में पीड़ित शिक्षकों की बैठक हुई। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारियों पर जबरन धन उगाही का आरोप लगाया गया।

राजकुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी पर जबरन धन उगाही का आरोप लगाया और कहा कि इस अधिकारी ने मांग पूरी न करने वाले शिक्षक विमलेश राय पर दस अगस्त को हमला कराया और पिटवाया। यही नहीं प्रभाव का इस्तेमाल कर अधिकारी ने शिक्षक विमलेश को निलंबित करा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी धानी समेत कई ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक शिक्षक से एरियर व वेतन भुगतान के नाम पर हर माह दो हजार रुपये वसूल रहे हैं। पूरे माह स्कूल न आने वाले शिक्षकों से पांच हजार रुपये लिए जा रहे हैं। पांच हजार रुपये देकर चहेते शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं और घर से ही स्कूल का संचालन कर रहे हैं। शिक्षक नेता ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न कर जबरन धन वसूलने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी तो जिले के सभी ब्लाकों के शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी।

इस अवसर पर शैलेष शर्मा, बलराम निगम, अम्बरीश शुक्ल, नीरज राय, सुशील पटेल, बदरुज्जमा, दिलीप चौरसिया, अतुल सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, शिव शरण सिंह, ज्ञानदेव सिंह, वेद प्रकाश सिंह, मकसूद अहमद, दिलीप आर्या, सुधा राय, रश्मि सिंह आदि प्राथमिक शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी पर धन उगाही करने, अपमानित करने व धन न देने पर हमला कराने का आरोप लगाया। कहा की अवैध वसूली में लिप्त खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर शिक्षण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।