जौनपुर : बीएसए के निरीक्षण में गायब मिले अध्यापक, कर्मचारी, कम छात्रों की उपस्थिति पर जताई नाराजगी
जौनपुर: परिषदीय स्कूलों की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पढ़ने के लिए जहां गिनती के छात्र आ रहे हैं वहीं बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी गायब रहते हैं। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। लापरवाही के आरोप में 15 शिक्षकों, प्रेरकों का वेतन रोकते हुए दस से स्पष्टीकरण मांगा है।
धर्मापुर ब्लाक के 11 विद्यालयों की जांच में बच्चों की संख्या बेहद कम मिली। एक विद्यालय में शिक्षक बैठकर गप्पे मार रहे थे। प्राथमिक विद्यालय केशवपुर में नामांकित 111 बच्चों में महज सात मौजूद मिले। इसी से सटे जूनियर हाईस्कूल में 105 केवल 12 बच्चे पढ़ने आए थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय विथार में 144 में 23 बच्चे मौजूद मिले। इसी प्रकार कई अन्य विद्यालयों में भी संख्या नगण्य रही।
कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए 15 शिक्षकों का वेतन रोकने तथा दस से स्पष्टीकरण मांगा। हिदायत दिया कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी को कार्रवाई की जाएगी।