नौ नटवरलाल शिक्षकों की सेवाएं समाप्त
बरेली में फर्जी मार्कशीटों से एलटी ग्रेड शिक्षक की नौकरी पाने वाले नौ और नटवरलाल पकड़ में आए हैं। इन सभी के खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। विभाग इनकी सेवाएं समाप्त करेगा।
पिछले वर्ष प्रदेश भर के राजकीय स्कूलों में एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती हुई थी। बरेली मंडल में भी 252 पदों पर शिक्षक भर्ती हुए थे। अभी तक इन शिक्षकों के शैक्षिक दस्तावेज सत्यापित हो रहे हैं।
सत्यापन में बड़ी संख्या में नटवरलाल पकड़ में आ रहे हैं। मंगलवार को जेडी एजूकेशन शिव प्रकाश द्विवेदी की तरफ से नौ शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर को तहरीर दी गई है। इनमें से सात ने डा राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद की बीए और बीएड की मार्कशीट लगाई थीं। पांच शिक्षकों की बीए और बीएड दोनों की मार्कशीट सत्यापन में फर्जी पाई गई है। एक शिक्षक की बीएड और एक अन्य की बीए की मार्कशीट फर्जी मिली है। तीन शिक्षक ऐसे भी पकड़़ में आए हैं जिनकी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीटों में गड़बड़ी मिली है।
इनकी बीए-बीएड की मार्कशीट फर्जी
शिक्षक-तैनाती का स्कूल
विष्णु कुमार सिंह-राजकीय हाईस्कूल सरसावां शाहजहांपुर
अशोक कुमार सिंह- राजकीय हाईस्कूल बरीलालपुर शाहजहांपुर
शैलेंद्र कुमार यादव-राजकीय हाईस्कूल नौगाई शाहजहांपुर
सुधा अरुण- राजकीय हाईस्कूल पिपरौला शाहजहांपुर
बीए की मार्कशीट फर्जी
रेखा रानी-राजकीय हाईस्कूल क्योलड़िया बरेली
बीएड की मार्कशीट फर्जी
संजीव कुमार-राजकीय हाईस्कूल परौधी बरेली
हाईस्कूल-इंटरमीडिएड में फर्जीवाड़ा
शीतल कुमार भारद्वाज- राजकीय इंटर कालेज गगआई बदायूं
संजीव कुमार उपाध्याय- राजकीय हाईस्कूल नौगाई शाहजहांपुर
सुमित कुमार उपाध्याय- राजकीय हाईस्कूल लुइचा शाहजहांपुर
अभी तक पकड़े जा चुके हैं 34 नटवरलाल
बरेली के राजकीय हाईस्कूलों में एलटी ग्रेड की भर्ती में अभी तक 34 नटरवरलाल पकड़े जा चुके हैं। इन नौ लोगों के पकड़े जाने से पहले 25 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। अभी भी सौ से ज्यादा शिक्षकों का सत्यापन होना बाकी है। पिछले दिनों ही 29 हजार शिक्षक
भर्ती में भी तीन शिक्षकों की मार्कशीट सत्यापन में फर्जी पाई गई थीं।