फर्रूखाबाद : स्थायी नहीं होंगे सह समन्वयक, ज्ञानोदय अनुश्रवण एसोसिएशन के प्रत्यावेदन पर राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में लिया निर्णय
फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : सर्व शिक्षा अभियान के ब्लाक संसाधन केंद्रों पर कार्यरत सह समन्वयक (एबीआरसी) स्थायी नहीं किए जाएंगे।
ज्ञानोदय अनुश्रवण एसोसिएशन के प्रत्यावेदन पर राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में निर्णय लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सह समन्वयक पद पर तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होती है। संतोषजनक सेवा पर तीन वर्ष अवधि और बढ़ाई जा सकती है। छह वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर इन्हें मूल विद्यालय में शिक्षक पद पर वापस भेज दिया जाता है। जिससे उनका शिक्षण कौशल विलुप्त न हो।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि परियोजना निदेशक ने सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजा है। पत्र की प्रति कार्यालय को भी प्राप्त हो गई है। ज्ञातव्य है कि जनपद में 35 सह समन्वयक कार्यरत हैं। सह समन्वयक उन्हें स्थायी करने की मांग कर रहे हैं।
📌 फर्रूखाबाद : स्थायी नहीं होंगे सह समन्वयक, ज्ञानोदय अनुश्रवण एसोसिएशन के प्रत्यावेदन पर राज्य परियोजना निदेशक जीएस प्रियदर्शी ने इस संबंध में लिया निर्णय
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/08/blog-post_30.html