गैस रिसाव से विद्यालय में लगी आग, अफरातफरी
महराजगंज: फरेन्दा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा खुर्द में शनिवार को मिड डे मिल का भोजन
महराजगंज: फरेन्दा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय फरेन्दा खुर्द में शनिवार को मिड डे मिल का भोजन बनाते समय सिलेंडर में हो रहे रिसाव के चलते विद्यालय परिसर के रसोई घर में आग लग गयी। इस घटना से विद्यालय में अफरा तफरी मच गयी। शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका । उक्त गांव के प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में रसोइया इसरावती, पानमती और तिजिया 167 बच्चों का भोजन बना रही थी। भोजन पकने में कुछ समय ही शेष रह गया था कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में लगे पाइप से गैस का रिसाव होने लगा। रसोइया अभी कुछ समझ पाती कि रसोई घर में आग पकड़ लिया। आग इतनी भयंकर थी कि विद्यालय परिसर में भगदड़ मच गयी। इसी बीच प्रधानाध्यापक बिन्दू द्विवेदी व ग्रामीण रामजतन जायसवाल द्वारा बच्चों को विद्यालय से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। आग की खबर सुनते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम सरन गुप्ता, श्रीचन्द, बृजेश विश्वकर्मा व उपस्थित शिक्षक समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय में रखे अग्निशमन यंत्र के सहारे किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।