आगरा : आठ हजार ने कराई कला वर्ग में काउंसिलिंग व्यवस्था चरमराई, बुधवार को भी कला वर्ग की काउसिलिंग होगी।
जागरण संवाददाता, आगरा: डायट में चल ही बीटीसी काउंसिलिंग में मंगलवार को आठ हजार से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इससे यातायात की व्यवस्थाएं फिर चरमरा गई।
बीटीसी 2015 में एडमिशन के लिए डायट परिसर में मंगलवार को महिला कला वर्ग की काउंसिलिंग थी। सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ लग गई। काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां से उन्हें हर जानकारी दी जाती रही। शाम तक काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी आती रहीं। डायट उप प्राचार्या बीना सत्या ने बताया कि आठ हजार अभ्यर्थियों ने शाम तक काउंसिलिंग कराई। बुधवार को भी कला वर्ग की काउसिलिंग होगी।
पचकुइयां पर लगा रहा जाम
डायट में काउंसिलिंग के साथ मंगलवार को बीएसए कार्यालय में भी शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग थी। इसमें भी सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी आए। ऐसे में पचकुइयां चौराहा समेत आसपास के सभी रास्तों पर जाम लगा गया। व्यवस्था संभालने को पुलिस तैनात थी, लेकिन भीड़ के आगे उनकी सभी व्यवस्थाएं चरमरा गई। सुबह से लगा जाम दोपहर तक बना रहा। गर्मी में लोगों को खासी परेशानी हुई।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...