मैनपुरी : महिला और दिव्यांगों को मिले मनमाफिक विद्यालय, दो दिनों के अंदर इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होंगे।
मैनपुरी: 16 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 228 नए शिक्षकों को रविवार को विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित कर दिए गए। इन सभी नवनियुक्त शिक्षकों को एकल और बंद विद्यालयों में नियुक्ति पत्र जारी होंगे।
16 हजार 448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए 16 व 17 अगस्त को काउंसि¨लग प्रक्रिया पूरी हुई थी। इस प्रक्रिया के बाद समायोजित शिक्षकों को नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था। जिले में प्रक्रिया से बाहर हुए 87 समायोजित शिक्षक अनापत्ति प्रमाण पत्र काउंसि¨लग से पूर्व दाखिल नहीं कर पाए थे। लेकिन न्यायालय ने इन्हें राहत देते हुए बिना एनओसी के ही प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश जारी किया था। न्यायालय के आदेश के बाद जारी हुई चयन सूची में ये समायोजित शिक्षक शामिल कर लिए गए हैं।
रविवार को दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों से तीन-तीन विद्यालयों के विकल्प लिए गए और समिति ने अभ्यर्थी के सामने ही उसे विद्यालय आवंटित कर दिया। 228 विद्यालयों में नए शिक्षकों के पहुंचने से इन विद्यालयों में शिक्षक कार्य ठीक से होने की उम्मीद जाग गई है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामकरन यादव ने बताया कि जिले में कुछ विद्यालय शिक्षक विहीन थे उनमें प्राथमिकता के आधार शिक्षक भेजे गए हैं। एकल विद्यालयों में भी शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। दो दिनों के अंदर इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी होंगे।