शिक्षकों के सहयोग से स्कूलों में बनाया जाएगा बेहतर माहौल
उन्नाव, जागरण संवाददाता: बीएसए के तबादले के तीसरे दिन ही डीआईओएस का भी स्थानांतरण हो गया। यानि कि अब
उन्नाव, जागरण संवाददाता: बीएसए के तबादले के तीसरे दिन ही डीआईओएस का भी स्थानांतरण हो गया। यानि कि अब बेसिक व माध्यमिक शिक्षा की कमान दो नए अधिकारियों के हाथो में आ गई है। दोनों ही अधिकारियों ने स्कूलों के शैक्षिक स्तर के ग्राफ को बेहतर बनाने को मिशन बताया है। जनपद में शिक्षा व्यवस्था जिस कदर पंगु हालात में है उसे पटरी पर लाने के लिए अधिकारियों के सामने चुनौती काफी कठिन है।
करीब एक साल से जनपद के माध्यमिक शिक्षा की कमान संभाल रहे जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी ¨सह का गुरुवार को शासन से स्थानांतरण हो गया। तो वहीं जनपद की जिम्मेदारी आजमगढ़ के बीएसए राजेश कुमार को सौंपी गई। शुक्रवार की शाम राजेश कुमार ने चार्ज संभाल जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर पहली ज्वाई¨नग की। जागरण से बातचीत में राकेश कुमार ने कहा कि जपनद नया है, विभाग भी नया है लेकिन मैं नया नहीं हूं, एक हफ्ते बाद काफी कुछ बदला नजर आएगा। उन्होंने दो टूक कहा कि बिना शिक्षक के सहयोग से स्कूलों में शैक्षिक परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। इस दौरान स्टाफ के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त कर विभागीय रजिस्टर अपडेट कर शनिवार को तलब किए हैं। डीआईओएस के स्वागत समारोह में ¨प्रसिपल केबी श्रीवास्तव, अब्दुल मतीन, साहब लाल, बुद्धिसागर अवस्थी, अनिल ¨सह गुड्डू आदि मौजूद रहे।