मथुरा : बीएसए का गोपनीय संदेश हुआ सार्वजनिक, विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाने के लिए औचक निरीक्षण कराए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ही निरीक्षण
जागरण संवाददाता, मथुरा: परिषदीय विद्यालयों की खस्ता हाल किसी से छिपी नहीं हैं। शिक्षक विद्यालय नहीं जाना चाहते हैं। विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाने के लिए औचक निरीक्षण कराए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी ही निरीक्षण के संदेशों को शिक्षकों तक पहुंचा रहे हैं। शुक्रवार को निरीक्षण का संदेश एक एबीआरसी ने शिक्षकों के ग्रुप पर डाल दिया जिससे अधिकांश शिक्षक सतर्क हो गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को व्हाट्स एप के माध्यम से निर्देशित किया था कि सभी न्याय पंचायत समन्वयक (एनपीआरसी) को निर्देशित किया जाए कि शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दस विद्यालयों का निरीक्षण करें। विद्यालयों का रजिस्ट्रर भी देखें और ब्लॉक को सूचना दें। ब्लॉक सभी की सूचना एकत्रित कर शाम चार बजे तक बीएसए कार्यालय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने शुक्रवार को सुबह सात बजे खंड शिक्षाधिकारियों और ब्लॉक सह समन्वयक को बैठक के लिए बीएसए कार्यालय पर आने को निर्देशित किया। लेकिन यह दोनों की संदेश राया क्षेत्र के एक ब्लॉक सह समन्वयक द्वारा शिक्षकों के ग्रुप पर डाल दिए गए। इसके बाद यह संदेश तेजगति से शिक्षकों के पास पहुंचने लगा और शिक्षक सर्तक हो गए। शाम तक बीएसए कार्यालय में निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार हो रही थी। बीएसए मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि संदेश डालना एबीआरसी के स्वयं विवेक पर निर्भर करता है। निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है ।