बदायूं : अनुशासनहीनता पर शिक्षिका निलंबित, बीआरसी पर पहुंचकर शिक्षिका ने सहसमन्वयक के साथ की थी गाली-गलौज
जासं, बदायूं : ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सह समन्वयक के साथ अनुशासनहीनता करने पर एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में वह अपनी उपस्थिति मूल विद्यालय में ही देंगी। शिक्षिका ने सह समन्वयक के साथ गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था। जांच के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट सौंपकर निलंबन की कार्रवाई की मांग की थी। सहसवान के खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच दी गई है।
विकास क्षेत्र अंबियापुर के प्राथमिक विद्यालय नगला जाटान की सहायक अध्यापक निरीक्षाकांती अपने पति के साथ वहां के ब्लॉक संसाधन केंद्र पहुंचीं। किसी बात को लेकर वह सह समन्वयक ज्ञान चंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगीं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामला खंड शिक्षा अधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने पड़ताल की। सह समन्वयक प्रेमपाल सिंह, सोमपाल सिंह, अगरपाल सिंह, रामकुमारी, निधि चतुर्वेदी, रश्मि अग्रवाल, नितिन, यशपाल सिंह यादव ने घटना की सच्चाई बयां की और शिक्षिका को दोषी बताया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका को गरिमामय आचरण के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता पर निलंबन की संस्तुति बीएसए से की। जिसके आधार पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित करते हुए मूल विद्यालय में ही उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या के आधार पर शिक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसी भी शिक्षक-शिक्षिका को किसी प्रकार की समस्या होने या दबाव बनाए जाने पर सीधे तौर पर उनसे शिकायत किए जाने की बात कही है।