आंदोलन की सफलता के लिए शिक्षकों ने बनाई रणनीति
महराजगंज: आल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की मिठौरा बीआरसी पर हुई बैठक में आगामी 21 अगस्त को
महराजगंज: आल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की मिठौरा बीआरसी पर हुई बैठक में आगामी 21 अगस्त को लखनऊ में होने वाले अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आंदोलन की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। जिला संयोजक ने एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों से कहा कि सभी पेंशन विहीन साथी अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। 21 अगस्त को लखनऊ के जीपीओ पार्क पर पहुंचकर सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएं। यह हड़ताल पेंशन विहीन साथियों के लिए निर्णायक होगी। जिला संरक्षक श्रवण चौरसिया ने कहा कि शिक्षकों के हक के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसी क्रम में जिला संरक्षक द्वारा जिला संयोजक की अध्यक्षता में मिठौरा ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मत से किया गया। जिसमें प्रवीण कुमार पांडेय को ब्लाक संयोजक, अशोक रतन को सह संयोजक, आशुतोष पटेल व प्रीति पाल को संगठन मंत्री नामित किया गया है। श्रवण चौरसिया व अनिल कुमार ने बताया कि 11 अगस्त को घुघली ब्लाक का गठन होना है। सभी पेंशन विहीन शिक्षक कर्मचारी बीआरसी घुघली पर 1.30 बजे पहुंचे। बैठक में राजेश गौतम, विजय यादव, गोपाल पटेल, दुर्गा, शिवेंद्र, सर्वेश शर्मा, रोशन गुप्ता, भूपेंद्र कुशवाहा, अमित, विनय, अल्का मलिक, प्रीति पाल, मुन्ना शर्मा, राजेश कुमार, अभिनंदन पांडेय आदि उपस्थित रहे।