चित्रकूट : जनपद पहुंची नि:शुल्क पुस्तकों की पहली खेप, परिषदीय विद्यालयों में सितंबर में किताबें बंटने की संभावना
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: परिषदीय विद्यालयों में सितंबर में किताबें बंटने की संभावना है। जनपद में पुस्तकों की पहली खेप रविवार को पहुंच गई।
बता दें कि शिक्षक संगठन परिषदीय विद्यालयों में नि:शुल्क किताबें वितरित कराने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कई बार मांग कर चुके हैं। बीएसए ने शीघ्र किताबों के वितरण का शिक्षक नेताओं को आश्वासन दिया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि किताबों की पहली खेप आ चुकी है। यूईआरसी से किताबें संबंधित ब्लाक मुख्यालय स्थित बीआरसी में भेजी जाएगी। यहां से संकुल स्तर पर भेजकर इनका वितरण कराया जाएगा। यूईआरसी प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि एक ट्रक किताबें यहां आई हैं। जल्द ही इन्हें बीआरसी भेजा जाएगा।
📌 चित्रकूट : जनपद पहुंची नि:शुल्क पुस्तकों की पहली खेप, परिषदीय विद्यालयों में सितंबर में किताबें बंटने की संभावना
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/08/blog-post_46.html