आगरा : किताब छपाई में देरी, सितम्बर में भी खाली रहेगा बस्ता, बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत किताबें उपलब्ध कराने के लिए शासन ने पांच सितंबर की तारीख निश्चित की है
आगरा । परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत किताबें उपलब्ध कराने के लिए शासन ने पांच सितंबर की तारीख निश्चित की है, लेकिन किताब छपाई की गति देखकर लगता नहीं कि सितंबर में बच्चों के बस्ते में किताब आ पाएंगी। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बिना किताब की पढ़ना पड़ रहा है। शासन द्वारा पांच अगस्त से किताब वितरण कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक बच्चों को एक भी किताब नहीं मिल पाई है। इसके वजह किताबों की छपाई में हो रही देरी। बीएसए ने बताया कि किताबों के कागज की सप्लाई समय पर नहीं हो पा रही है। इसके कारण देरी हो रही है। ऐसे में 19 सितंबर तक सभी पुस्तकों के वितरण का शासन द्वारा जारी कार्यक्रम फेल होता नजर आ रहा है। 15 सितंबर तक किताबें बीएसए कार्यालय पहुंच जाए तब जाकर सितंबर के अंत तक वो बीआरसी पहुंच पाएंगी। ऐसे में अक्टूबर में बच्चों के बस्ते में किताब आएंगी। यह था कार्यक्रम किताब वितरण कार्यक्रम के अनुसार सभी वर्गो की भाषा एवं गणित की किताब पांच अगस्त तक बीएसए कार्यालय पहुंचा दी जाएंगी। इसके बाद शेष बची किताबों की आपूर्ति 19 सितंबर तक करनी होगी। कार्य पुस्तिका के लिए चार अक्टूबर तक वितरित की जाएंगी।