पदोन्नति के लिए शिक्षकों को करना पड़ रहा संघर्ष
प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों में पदोन्नति के लिए शिक्षक लगभग साल भर से संघर्ष कर रहे हैं। पिछले तीन महीने में दो बार काउंसि¨लग कराए जाने के बाद भी अभी तक पदोन्नति की सूची जारी नहीं हुई है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।
जिले में 730 पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति के लिए मई 2015 में शासनादेश जारी किया गया था। तब से लगातार शिक्षक पदोन्नति की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहे हैं। उनके साथ अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। बीएसए एसटी हुसैन के कार्यकाल में वरिष्ठता सूची का प्रकाशन किया गया। काउंसि¨लग की तिथि घोषित होनी थी, तभी उनका तबादला हो गया।
इसके बाद बीएसए माधवजी तिवारी ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पूर्व की प्रक्रिया को शून्य मानते हुए चार बार वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराया। इसके बाद 18 व 19 मई को दिव्यांग शिक्षकों व महिला शिक्षकों की काउंसि¨लग कराई गई। क्रमश: सभी दिव्यांग शिक्षकों व महिला शिक्षकों को स्कूल भी आवंटित कर दिया गया। पदोन्नति सूची जारी होने के पूर्व उनका भी तबादला हो गया। इसके बाद बीएसए अजय कुमार ¨सह ने कामकाज संभाला। उन्होंने भी पहले की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया। इसके बाद नए सिरे से 18 व 19 जुलाई को दिव्यांग शिक्षकों व महिला शिक्षकों की कांउसि¨लग कराई गई। इस बार एक विद्यालय आवंटित कराने के बजाय तीन-तीन विद्यालयों का विकल्प पत्र भरवाया गया। लगभग महीने भर बीतने को हैं, लेकिन अभी तक पदोन्नति की सूची जारी नहीं की गई है। सूची जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया था। लेकिन अभी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
---------
लिपिक का बदला पटल
प्रतापगढ़ : काउंसि¨लग कराने तक शिक्षकों की पदोन्नति का पटल लिपिक रोहिणी तिवारी देख रहे थे। शिक्षकों की आपत्ति के बाद यह पटल नियाज को दे दिया गया है।
------------
पदोन्नति को लेकर शिक्षक संघ के नेताओं ने डीएम से आपत्ति दर्ज कराई थी। उसका निस्तारण करने के बाद ही पदोन्नति की सूची जारी की जाएगी।
-अजय कुमार ¨सह, बीएसए।
-----------
पदोन्नति पर कोई आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई थी। सिर्फ लिपिक रोहिणी तिवारी का पटल बदलने की मांग की गई थी।
-रमाशंकर शुक्ल, जिलाध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ।