पदावनति के विरोध में अनुसूचित महासंघ का कलेक्ट्रेट पर धरना
अमर उजाला ब्यूरो/अंबेडकरनगर
अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्राथमिक शिक्षक महासंघ ने रविवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट धरना दिया। कहा गया कि पदावनति में बड़े पैमाने पर मनमानी की गई है। पदावनति सूची में ऐसे नाम डाल दिए गए हैं, जो या तो सेवानिवृत्त हो चुके हैं या फिर उनका निधन हो चुका है। इसे देखते हुए पूरे मामले की जांच कराई जाए।
यदि शीघ्र ही जांच प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष टीएन राना ने कहा कि सूची में जिन 403 लोगों के नाम हैं, उनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनकी सेवा समाप्त हो चुकी है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनका निधन हो चुका है।
सूची की जांच कराए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है। नतीजा यह है कि इसका खामियाजा शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए। साथ ही इसमें जो भी दोषी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
यदि शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। वक्ताओं ने वेतन विसंगति को दूर करने एवं उन्हें विशेष आरक्षण दिए जाने की मांग की। कहा कि वेतन विसंगति के चलते शिक्षक अपने को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान सत्येंद्र, संतोष, राकेश, इंद्रजीत, धनुषधारी, अरविंद आदि मौजूद रहे।