इटावा : पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन विधायकों को सौंपा
इटावा, जागरण संवाददाता: ऑल टीचर्स इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन-अटेवा के पदाधिकारियों ने विधायक सदर रघुराज ¨सह शाक्य एवं भरथना विधायक सुखदेवी वर्मा को उनके आवास पर पुरानी पेंशन बहाली का ज्ञापन सौंपा।
प्रथम ज्ञापन सदर विधायक को सौंपते हुए अटेवा के लक्ष्य के बारे में अवगत कराया साथ ही 22 अगस्त से विधानसभा सत्र में अटेवा की एक मात्र मांग को रखने का अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांग मान ली तो नौ लाख शिक्षक-कर्मचारी पुन: सपा सरकार बनाने के लिए कटिबद्ध रहेंगे। दूसरा ज्ञापन भरथना विधायक को सौंपने पर उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन को मुलायम ¨सह यादव तक अवश्य पहुंचाया जाएगा। दोनों जनप्रतिनिधियों को लखनऊ जीपीओ पार्क में 21 अगस्त से होने वाली भूख हड़ताल के बारे में भी अवगत कराया गया।
ज्ञापन देने वालों में संरक्षक देश दीपक तिवारी, अध्यक्ष डा. आशुतोष यादव, महामंत्री राजेश जादौन, अमर यादव, अजय यादव, सचिन यादव, जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...