महराजगंज : शिक्षक मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिला, ज्ञापन
महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष टी.पी. सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बीएसए से मिला और ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में लिखा है कि सन 2008 के बाद उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं हुई। इसके न होने से अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं। इससे उस विद्यालय की व्यवस्था व शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसलिए छात्र हित में पदोन्नति तत्काल की जाए जिससे शिक्षण कार्य गतिमान हो सके। सभी शिक्षकों को माह की पहली तारीख को वेतन के भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। अगर आठ सितंबर तक पदोन्नति की कार्रवाई पूरी न होने पर शिक्षक मोर्चा के सदस्य आगामी नौ सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सर्वेश पटेल, कोषाध्यक्ष संतोष चौरसिया, उपाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार सिंह, ब्लाक अध्यक्ष सदर नंद किशोर यादव, रुपल वर्मा, जगदम्बा, ज्ञानेश्वर द्विवेदी, शिव प्रताप सिंह, मनोज कुमार, रामसिंह यादव, जितेन्द्र भारती, अभिनव आदि उपस्थित रहे।