लखनऊ : आश्वासन पर शिक्षकों का धरना स्थगित, उप्र बेसिक शिक्षक संघ ने किया लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन, शिक्षकों को दी आठ सितंबर को होने वाली वार्ता की जानकारी
जागरण संवाददाता, लखनऊ : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ द्वारा मंगलवार को प्रस्तावित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव स्थगित कर दिया गया। संघ ने लक्ष्मण मेला मैदान में सभा की और आठ सितंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन द्वारा वार्ता की सहमति दिए जाने की जानकारी शिक्षकों को दी। शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शन पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने और मानकों पर खरे उतरने वाले जूनियर हाईस्कूल को अनुदान की सूची में शामिल करने की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दुर्गा चरन सिन्हा ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशालय का प्रदेश भर के शिक्षक मंगलवार को घेराव करने पहुंचे थे। मगर हमें बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा की ओर से एक पत्र दिया गया जिसमें आगामी आठ सितंबर को बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन से वार्ता करवाने का आश्वासन दिया गया। निदेशक ने निदेशालय परिसर में स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में बीटीसी काउंसिलिंग होने का हवाला दिया। इसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी आ रहे हैं और विधानसभा सत्र भी चल रहा है। फिलहाल आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।