देवरिया : भटनी के सतीश तिवारी को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
देवरिया:शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले श्री देवी दत्त तिवारी शिक्षा संस्थान संस्कृत विद्यालय खोरीबारी रामपुर के प्रधानाचार्य को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति भवन में वह राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे। इसकी सूचना आने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देवरिया जनपद के खोरीबारी रामपुर निवासी देवी दत्त तिवारी के पुत्र सतीश चंद्र शिक्षा के क्षेत्र में बहुत पहले से ही सेवा दे रहे हैं। इस समय वह श्री देवी दत्त तिवारी शिक्षा संस्थान संस्कृत विद्यालय खोरीबारी रामपुर के प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। इस बीच उनका चयन राष्ट्रपति पदक के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया गया है। इसकी सूचना शनिवार की देर शाम आई तो खुशी की लहर दौड़ गई। इस पदक के लिए देवरिया जनपद से संस्कृत शिक्षक के रुप में केवल इनका ही चयन हुआ है। 5 सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में इनको राष्ट्रपति पदक राष्ट्रपति के हाथों में मिलेगा।