आजमगढ़ में बाढ़ के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे सात हजार बच्चे
आजमगढ़ के सगड़ी तहसील अंतर्गत देवरांचल में घाघरा नदी के बाढ़ का कहर जारी है। जलस्तर में दिन प्रतिदिन बढ़ाव व घटाव के बीच कटान ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रखा है। वहीं एक पखवारे से अधिक समय से दर्जन भर से अधिक संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूबे होने के चलते सर्वाधिक दुश्वारी स्कूली बच्चे झेल रहे है। पठन-पाठन का कार्य जहां पूरी तरह से ठप पड़ा है वहीं नाव की की समुचित व्यवस्था न होने के चलते वे स्कूल भी नहीं जा पा रहा है।
जिले के उत्तरी क्षेत्र के इस बड़े हिस्से में लगभग सात हजार बच्चे है। जो क्षेत्र में जगह-जगह स्थित परिषदीय, प्राइवेट कांवेंट स्कूलों में पढ़ते है। जुलाई माह की शुरूआत से ही घाघरा में उफान आने के बाद से संपर्क मार्गो पर बाढ़ का पानी भरता चला गया और धीरे-धीरे बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया। एक पखवारे से अधिक समय से सोनौरा, मानिकपुर, बांका बूढ़नपट्टी, अभ्भनपट्टी, बगहवा, झझनपुर, चक्की हाजीपुर समेत दर्जनों गांव के बच्चे स्कूल जा पा रहे है। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने के दो-तीन दिन के बाद से ही बच्चों की पढ़ाई ठप प्राय: पड़ी है। बच्चों के स्कूल न पहुंच पाने के चलते क्षेत्र के स्कूलों में भी सियापा है।