दो का वेतन रोकने, एक के निलंबन की संस्तुति
सिद्धार्थनगर : एमडीएम में धांधली व रंगाई-पुताई का पैसा हजम करने के आरोप में एक अध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई खण्ड शिक्षाधिकारी भनवापुर द्वारा की गई। जबकि दो अध्यापक का वेतन भी रोका गया।
बीएसए के आदेश पर बीईओ ज्ञान चंद्र मिश्र ने शनिवार को वीरपुर एहतेमाली स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां विभिन्न कमियों को लेकर भाकियू ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से शिकायत की थी। बीईओ ने ¨बदु वार जांच करनी शुरू की, तो बड़े पैमाने पर धांधली सामने आई। जूनियर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानध्यापक जय प्रकाश बृजवंशी जिनके पास उक्त स्कूल के अलावा वीरपुर कोहल का चार्ज है। इनके द्वारा छात्रों के प्रवेश व टीसी में हेराफेरी पकड़ी गई। एमडीएम की जांच में छात्रों की उपस्थिति अधिक दिखाने का मामला भी पकड़ा गया। इसके अलावा वर्तमान तैनाती वाले विद्यालय समेत इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय जिसका चार्ज भी पहले इन्हीं के पास था, दोनों स्कूलों की रंगाई-पुताई का पैसा तो निकला दिखाया गया, जबकि रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। जिसके चलते इंचार्ज प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की संस्तुति की गई।
प्राथमिक विद्यालय की जांच में वर्तमान प्रधानाध्यापक अर¨वद कुमार चौधरी के खिलाफ सहायक अध्यापक प्रियंका पाण्डेय जो कई दिनों से अनुपस्थिति थीं, उनकी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज करने का मामला सामने आया। परिणाम स्वरूप दोनों का वेतन रोकने की संस्तुति की गई।
बीईओ ने बताया कि बीएसए के निर्देश पर वह जांच करने आए थे, जो तथ्य मिला है, उसकी रिपोर्ट भेजी जा रही है।