खंड शिक्षा अधिकारी पर हमला, शिक्षक निलंबित
महराजगंज: धानी के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार पर हमला करने वाले शिक्षक विमलेश राय को जिला बेसिक
महराजगंज: धानी के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार पर हमला करने वाले शिक्षक विमलेश राय को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जावेद आलम आजमी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वे प्राथमिक विद्यालय हथिगढ़वा से संबंध रहेंगे। बीएसए द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया कि खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा 10 अगस्त के निरीक्षण के माध्यम अवगत कराया गया कि प्राथमिक विद्यालय नौसागर द्वितीय, धानी में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत विमेलश राय 22 जुलाई से 27 जुलाई तक लगातार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया था। जिससे क्षुब्द होकर सहायक अध्यापक विमलेश राय ने दस अगस्त को सांय हनुमानगढ़ी चौराहा पर उन्हें मारा पीटा व गाली गलौज कर भरे चौराहे पर अपमानित किया गया और भविष्य में हत्या करने की धमकी दी गई। उपरोक्त से स्पष्ट होता है कि विमलेश राय जो अभी परिवीक्षाकाल के अंतर्गत सहायक अध्यापक पर अस्थायी रूप से नियुक्त हैं, के द्वारा अध्यापक आचरण सेवा नियमावली के विपरीत कार्य किया गया है तथा अपने उच्चाधिकारी को भरे बाजार में सार्वजनिक रूप से मारा पीटा व अपमानित किया गया है, जो अत्यंत ही गंभीर व संज्ञेय है तथा घोर अनुशासन हीनता भी है। साथ ही सभ्य समाज की स्थापना के प्रतिकूल प्रतिमान है एवं विद्यालय से लगातार अनुपस्थित रहना बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम की धाराओं तथा अध्यापक के दायित्वों के सर्वथा प्रतिकूल है। विमेलश राय सहायक अध्यापक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी धानी के विरुद्ध अद्यतन कोई भी शिकायत नहीं प्राप्त करायी गयी है। उक्त आरोपों के क्रम में प्राथमिक विद्यालय नौसागर द्वितीय क्षेत्र धानी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत विमलेश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय हथिगढ़वा क्षेत्र धानी से संबद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता अन्य सेवायोजन में न होने संबंधी प्रमाण पत्र व उपस्थित प्रमाणित होने के आधार पर ही नियमानुसार देय होगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया।