बस्ती : बहुरेंगे एकल शिक्षक वाले विद्यालयों के दिन, शासन के निर्देश पर विभाग विद्यालयों की सूची तैयार करने में जुट गया
बस्ती: वर्षो से एक शिक्षक के सहारे चल रहे परिषदीय विद्यालयों के दिन बहुरने वाले है। शासन के निर्देश पर विभाग विद्यालयों की सूची तैयार करने में जुट गया है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर अध्यापकों को एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में तैनात करने के साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और योजनाओं के प्रभावी संचालन के लिए यह निर्णय लिया गया है।
विभाग द्वारा खंड शिक्षाधिकारियों से विद्यालयवार विवरण तैयार करने को कहा गया है। विद्यालयों में पंजीकृत छात्र छात्राओं की संख्या, तैनात अध्यापकों की संख्या सहित अन्य ¨बदुओं पर जानकारी मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि जिले में कितने विद्यालय ऐसे है, जहां नियमानुसार छात्र संख्या के सापेक्ष अध्यापकों की संख्या कम अथवा अधिक है। जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम होने के बावजूद अध्यापकों की संख्या अधिक है और यह स्थिति कई वर्षो से बनी है। वहां छात्र संख्या के अनुपात में ही शिक्षक रहेंगे। शेष को अधिक छात्र संख्या वाले एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में भेजा जाएगा। जिले में चार सौ से अधिक विद्यालय ऐसे है, जहां नियमानुसार शिक्षकों की संख्या अधिक है।
सदर ब्लाक में तैनात सबसे अधिक शिक्षक: छात्र संख्या के अनुसार जिले के सदर ब्लाक के विद्यालयों में सबसे अधिक शिक्षक कार्य करे है। यदि उक्त शिक्षकों को एकल शिक्षक तथा शिक्षा मित्रों के सहारे संचालित हो रहे स्कूलों में तैनात कर दिया जाय, तो वहां शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ छात्रों को बेहतर तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा सकेगा। जिले के तमाम विद्यालय ऐसे है जहां कई शिक्षक अपनी पहुंच का फायदा उठाकर जमे है। जबकि नियमानुसार उन्हें तैनाती नही मिलनी चाहिए।
मांगी गई रिपोर्ट : बीएसए
बेसिक शिक्षाधिकारी मनिराम ¨सह ने कहा विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों व तैनात अध्यापकों की संख्या मंगवाई गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अध्यापकों की तैनाती की जाएगी। इस कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नही होगी।
GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।
-
*GOVERNMENT ORDER, NPS, CIRCULAR : कर्मचारियों के एन.पी.एस. खाते में जमा
धनराशियों के अंतरण से संबंधित लेखांकन की प्रक्रिया के संबंध में।*