इलाहाबाद : अफसरों के दावे रहे खोखले नहीं हुआ एक भी दाखिला, राष्ट्रगान प्रतिबंध पर देश भर में सुर्खी बने सादियाबाद स्थित एमए कान्वेंट स्कूल को शिक्षा विभाग व प्रशासन ने बंद करा दिया था।
जासं, इलाहाबाद : राष्ट्रगान प्रतिबंध पर देश भर में सुर्खी बने सादियाबाद स्थित एमए कान्वेंट स्कूल को शिक्षा विभाग व प्रशासन ने बंद करा दिया था। यहां पर पढ़ रहे बच्चों का दाखिला अन्य स्कूलों में कराने का वायदा शिक्षा अफसरों ने किया था, लेकिन एक भी बच्चे का दाखिला नहीं कराया गया है, जबकि शिक्षा अफसर बच्चों का दाखिला कराने की बात कह रहे हैं। अफसरों की कथनी और करनी में विभेद से अभिभावकों में रोष है।
जब दैनिक जागरण की टीम ने अभिभावकों से बच्चों के प्रवेश के मसले पर बात की तो उनका दर्द जुबां पर आ गया। शिक्षा अफसरों पर तंज कसा। अभिभावक एजाज आलम ने कहा कि उनकी बेटी उमरा व आदिल एमए कांवेंट स्कूल में नर्सरी में पढ़ते थे। शिक्षा विभाग के अफसरों ने कहा था कि किसी प्राइवेट स्कूल में दाखिला करा देंगे। अभी तक शिक्षा विभाग के किसी भी अफसर ने सादियाबाद के अभिभावकों से संपर्क नहीं किया है। बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इसी स्कूल में नर्सरी की छात्र रह चुकी पीहू की मां शमा ने बताया कि शिक्षा विभाग के अफसरों ने जब संपर्क नहीं किया तो हमने एक प्राइवेट स्कूल में अपनी बेटी का दाखिला करा दिया है। वह कहती हैं कि मोहल्ले में दर्जनों ऐसे छात्र-छात्रएं हैं, जिनका दाखिला अभी तक स्कूलों में नहीं हो सका है। स्कूल बंद कराने के बाद कोई शिक्षा विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं आया।
औपचारिकता पूरी करा दी गई है : बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि अभिभावकों को सरकारी स्कूल में दाखिला कराने के लिए सूची उपलब्ध करा दी गई है। वह अपने बच्चों का प्रवेश करा सकते हैं। कुछ अभिभावक करा भी चुके हैं।