बच्चों के उपस्थिति कम होने पर पूरे स्टाफ का रुका वेतन
बदायूं : बुधवार को बीएसए ने समरेर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। शैक्षिक व मध
बदायूं : बुधवार को बीएसए ने समरेर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। शैक्षिक व मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच की। कई विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम मिली। यहां तैनात तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने की कार्रवाई हुई है।
मुल्लापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह सवा आठ बजे बंद मिला। प्रधानाध्यापक सिपट्टर ¨सह, महेंद्र व निशा का एक दिन का वेतन, यहीं के प्राथमिक विद्यालय में अनुपस्थित मिलने पर प्रधानाध्यापक हर्षलता गुलाटी, मोनिका का एक दिन का वेतन काटा गया है। खुकड़ी के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 174 के सापेक्ष मात्र 55 बच्चे ही उपस्थित मिले। अनुपस्थित मिले शिक्षक र¨वद्र ¨सह, अंशु व सहादत अली का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई हुई है। प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अमरोली के प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 250 के सापेक्ष 35 बच्चे मौके पर मिले। पांच शिक्षकों में मात्र धर्मेंद्र पाल ही मिले। बीएसए ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तक अनुपस्थिति प्रधानाध्यापक हरिओम ¨सह, भूवेंद्र पाल, लक्षेंद्र कुमार का वेतन रोका है। धीरपुर पट्टी के प्राथमिक विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं थी, विद्यालय का नाम बाहर नहीं लिखा गया था, खिड़की-दरवाजे टूटे थे, रसोइघर गंदा पाया गया। सुधार करने तक प्रधानाध्यापक यतेंद्र कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार का वेतन रोका गया है। रुकुमपुर प्राथमिक विद्यालय में 195 में मात्र 37 बच्चे ही उपस्थित मिले। पूरे स्टाफ प्रधानाध्यापक सत्येंद्र जैन, शिवेन्द्र, राजीव ¨सह, प्रियंका सक्सेना व शिक्षामित्र रेनू ¨सह का वेतन रोका गया है। कनेई प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दूध का वितरण नहीं किया गया था। प्रधानाध्यापक को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। समरेर के उच्च प्राथमिक विद्यालय से गैरहाजिर मिले अनुदेशक किरन कुमारी, हरिओम ¨सह का एक दिन का मानदेय काटा गया है।
बा के स्टाफ का रुका वेतन
निरीक्षण के दौरान समरेर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता शून्य पाई गई। छात्राओं को विषयों का बेसिक ज्ञान तक नहीं था। सवाल-जवाब करने पर छात्राएं सही उत्तर नहीं दे सकीं। शैक्षिक गुणवत्ता सुधरने तक यहां तैनात वार्डन, फुल टाइम व पार्ट टाइम शिक्षिका मानदेय रोका गया है।
बिना मान्यता विद्यालय संचालन पर दर्ज होगी एफआइआर
गांव कनेई में बिना मान्यता के संचालित विद्यालय पर एफआइआर कराने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए के निरीक्षण के दौरान यहां इंटरमीडिएट व स्नातक पास तीन शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। विद्यालय का भवन नहीं था। टीनशेड में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। दो सौ बच्चे पढ़ रहे थे। बीईओ को एफआइआर कराकर तीन दिन के भीतर बीएसए को जानकारी देने का निर्देश दिया है।