शिक्षकों की हुंकार, लेकर रहेंगे अधिकार
महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ मंडल गोरखपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष शनिवार को प्रदर्शन किया। खूब गरजे, खरी-खरी सुनाई, हुंकार भरी और कहा कि विसंगतियों का समाधान करा कर ही दम लेंगे। प्रदर्शन के बाद बीएसए को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि वर्ष 2008 से ही जनपद महराजगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति नहीं की जा रही है जबकि कुशीनगर व देवरिया में गत वर्ष ही उपर्युक्त पदों पर पदोन्नति की जा चुकी है। इसलिए अन्य जिलों की तरह इस पिछड़े जिले में भी हर कीमत पर पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाए। कहा कि बीएसए द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में प्रकाशित करायी गयी वरिष्ठता सूची में भी काफी विसंगतियां हैँ। गंभीर बात यह है कि ग्रीष्मावकाश में स्कूल बंद होने के बाद एक व्यक्ति को ज्वाइन करा दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग में अनियमितता बढ़ती जा रही है। नियम विरुद्ध कार्य करने की परंपरा गहरे तक पैठ चुकी है। शिक्षकों का उत्पीड़न जारी है और पदोन्नति में भी मानकों की अनदेखी की जा रही है। बीएसए से मांग है कि सभी विसंगतियों को दूर करते हुए नियमानुसार पदोन्नति कराएं। अन्यथा की स्थित में संघ चुप नहीं रहेगा और शिक्षकों के सहयोग से वृहद आंदोलन चलाएगा।