सहायक अध्यापक बनने के लिए महात्मा गांधी और अमिताभ ने किया आवेदन !
लखनऊ - समाचार का शीर्षक देखकर आपका चौंकना स्वाभाविक है. लेकिन यह सही है कि यूपी में सहायक शिक्षकों के लिए की जा रही भर्ती के आवेदनों में अमिताभ, गाँधी के अलावा और कई मशहूर हस्तियों के नाम वाले उम्मीदवार शामिल है.सबसे खास बात यह है कि 94 फीसदी अंकों के साथ महात्मा गाँधी इस सूची में टॉप पर हैं.
इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में अमिताभ और गांधी ही नहीं बल्कि 15 और ऐसे मशहूर हस्तियों से मिलते जुलते नाम शामिल हैं. बतादें कि इस लिस्ट को पहले स्थगित कर दिया था और आवेदकों की जांच के लिए एक समिति का गठन भी किया गया पर काफी सोच-विचार के बाद इन आवेदकों के नाम को मेरिट लिस्ट में बने रहने देने का फैसला किया गया.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती की प्रावीण्य सूची तैयार की है, उसमें महात्मा गांधी को जहां सबसे ज्यादा अंकों के कारण टॉप पर जगह दी गई है, वहीं दूसरे स्थान पर एक महिला उम्मीदवार है. जिसका नाम अरशद है और उसके टाइटल की जगह गाली लिखी हुई है. त्रिपाठी ने बताया कि जब सूची में शामिल कोई भी उम्मीदवार हाजिर नहीं हुआ तो हम समझ गए कि सभी आवेदन फर्जी हैं .बता दें कि उत्तर प्रदेश में 16,488 सहायक शिक्षकों के पद पर भर्ती हो रही है. इसके तहत लखनऊ में 33 खाली पदों के लिए 800 लोगों ने आवेदन किया है.