बदायूं : बीएसए के नरम रूख के चलते प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील वितरण की व्यवस्था शिक्षक ही देखेंगे
बदायूं : बीएसए के नरम रूख के चलते प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील वितरण की व्यवस्था शिक्षक ही देखेंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ 19 अगस्त तक चार निलंबित शिक्षकों की बहाली का इंतजार करेगा। संघ ने निलंबित शिक्षकों की अन्य स्कूलों में तैनाती का भी विरोध किया है।
पांच दिन पूर्व गांव स्वरूपपुर के प्राइमरी और जूनियर स्कूल में एमडीएम खाने से 23 बच्चे बीमार हो गए थे। जिसमें लापरवाही बरतने पर बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने दोनों स्कूलों के चार शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ ने चारों शिक्षकों को निर्दोष मानते हुए बीएसए के आदेश का विरोध किया। संघ के मंत्री अनुज शर्मा ने कहा कि बीएसए ने संगठन की भावनाओं को ध्यान में रखकर तीन दिन में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा कि यदि 19 अगस्त तक निलंबन की वापसी नहीं हुई तो फिर स्कूलों में एमडीएम नहीं बटेगा। इधर संघ ने निलंबित चारों शिक्षकों की अन्यत्र नियुक्ति होने का भी विरोध किया है। संघ ने एलान किया कि कोई भी निलंबित शिक्षक किसी अन्य स्कूल में नहीं जाएगा। कुल मिलाकर संघ और बीएसए के बीच खीचातानी शुरू हो गई है। अब यह देखना है कि 19 अगस्त तक शिक्षकों की बहाली होती है या नहीं