बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करें शिक्षक
गौरीगंज (अमेठी): शुक्रवार को जामो के खंड शिक्षाधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय पूरे राजा सरनाम सिंह का औचक निरीक्षण किया तो विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की उपस्थिति की पोल खुल गई। विद्यालय के सहायक अध्यापक गायब मिले तो 80 नामांकित छात्रों में से मात्र 22 ही विद्यालय में उपस्थित पाए गए। बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए हर हाल में विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीईओ जब विद्यालय पहुंचे तो वहां प्रधानाध्यापक सुनीता सिंह तो मौजूद मिली, लेकिन सहायक अध्यापक शिवलाल मौर्या बिना किसी सूचना के गायब थे। बीईओ ने जब कक्षावार बच्चों के नामांकन और उनकी उपस्थिति को देखा तो वह अवाक रह गए। विद्यालय में कुल नामांकित 80 छात्र-छात्राओं में से महज 22 ही मौजूद थे। बीईओ ने निरीक्षण के बाद विकास क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों से हर हाल में गांव के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकित करने और उनकी शत प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने हर दिन विद्यालयों के औचक निरीक्षण की बात भी कही। एमडीएम को लेकर भी उन्होंने क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापकों को सजग और सतर्क रहने को कहा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा हासिल करने वाले सभी बच्चों को मानक के मुताबिक एमडीएम मुहैया कराया जाय। इसमें किसी भी तरह की हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।