पीलीभीत : स्कूली बच्चों को दी जाएगी आयरन की गोली, शिक्षा निदेशक ने बीएसए को जारी किए आदेश
जागरण संवाददाता, पीलीभीत : ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा की बेहतर व्यवस्था न होने की वजह से बच्चों को कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है, जिसमें एनीमिया प्रमुख है। एनीमिया को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रयास किया है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को आयरन की गोलियां दी जाएगी, जिससे खून की कमी से निजात मिल सकेगी। वह बेहतर ढंग से स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे। खून की कमी की वजह से बच्चों में थकान, नींद आना, मुंह के किनारे घाव होना, सांस फूलना व सिरदर्द होना आदि समस्या आम है।
शिक्षा निदेशक (बेसिक) डीवी शर्मा ने बच्चों को आयरन की गोलियां देने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि एमडीएम के साथ बच्चों को आयरन गोलियां दी जाएंगी। आयरन की गोलियां बुखार, पेट दर्द, दस्त वाले बच्चों को गोली नहीं दी जाएगी। प्रत्येक सोमवार को प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को 45 एमजी, जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को 100 एमजी की गोलियां दी जाएगी। आयरन की गोलियां इस्तेमाल करने के बाद बच्चों में खून की कमी दूर हो जाएगी। शिक्षा निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी कर दिया है, जो यहां प्राप्त हो चुका है।