पढ़ो औरैया अभियान में अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण
औरैया, जागरण संवाददाता : पढ़ो औरैया कार्यक्रम को सफल बनाने को जनपद के सभी प्राथिमिक विद्यालय के अध्य
औरैया, जागरण संवाददाता : पढ़ो औरैया कार्यक्रम को सफल बनाने को जनपद के सभी प्राथिमिक विद्यालय के अध्यापकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार से शुरू हो गया। भाग्यनगर ब्लाक की सेहुद न्याय पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत बीएसए शिव प्रसाद यादव ने की।
उन्होंने बताया कि जनपद के 26 संकुल केंद्रों पर अध्यापकों को इस कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसे कक्षा एक से कक्षा 5 तक के बच्चों के भाषा व गणितीय दक्षता को बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक प्रतिदिन अपने निर्धारित विद्यालयों में कमाल शिक्षण विधा द्वारा भाषा व गणित बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने ने शिक्षकों को इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए शिक्षकों को चार दिन तक सभी संकुल केंद्रों पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान रजनीश यादव, हरिश्चंद्र यादव, रीता पाल, आकांक्षा पोरवाल, रिचा विश्नोई आदि मौजूद रहीं।