बुलंदशहर : गृह जनपद के लिए शिक्षकों को रिलीव करें एबीएसए, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश
बुलन्दशहर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अंतर जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह अपने-अपने ब्लाक के शिक्षकों को रिलीव कर दें। जिससे किसी भी शिक्षक के सामने परेशानी न आए और वह अपने गृह जनपद में जाकर ज्वाइन कर लें।
शासन ने शिक्षकों की समस्या को देखते हुए अंतर जनपदीय स्थानांतरण की व्यवस्था की थी, लेकिन किसी कारण से यह व्यवस्था लेट हो गई। अब शासन ने अंतर जनपदीय स्थानांतरण कर दिए हैं, लेकिन कुछ ब्लाकों में खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को रिलीव नहीं कर रहे हैं, जिससे शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो रही है। शिक्षकों की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह अपने-अपने ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को रिलीव कर दें, जिससे वह अपने गृह जनपद में जाकर विद्यालय ज्वाइन कर लें।
उन्होंने कहा कि इससे शिक्षकों की समस्या का समाधान भी हो जाएगा और शिक्षण व्यवस्था भी ज्यादा नहीं बिगड़ेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को रिलीव करने के साथ उनका अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया जाए। साथ ही सर्विस बुक में सभी एंट्री की जाएं, जिससे शिक्षक बाद में परेशान न हों।
जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री आदित्य कुमार ने बताया कि शिक्षकों को कई जगह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने बिना किसी परेशानी के शिक्षकों को रिलीव नहीं किया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि शिक्षकों को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया गया है। शिक्षक अब आसानी से गृह जनपद में जाकर ज्वाइन कर सकते हैं।