गोण्डा : कई जिलों के बीटीसी-टीईटी बेरोजगारों का रेला उमड़ा
बीटीसी और टीईटी बेरोजगारों के लिए निकाली गई भर्ती के तहत गोंडा जिले में सूबे में सबसे अधिक सीटें होने के कारण बुधवार को यहां बीएसए दफ्तर पर बेरोजगारों का रेला उमड़ पड़ा। दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए प्रदेश के कई जिलों से यहां अभ्यर्थियों का मेला लग गया है।
शहर के पंतनगर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में इस भीड़ को संभालने के लिए पुलिस लगानी पड़ी। हंगामे और अफरातफरी के बीच जारी काउंसिलिंग में कर्मचारियों के पसीने छूट गये। बनारस की प्रियंका चतुर्वेदी और मुरादाबाद की श्वेता सिंह ने बताया कि वे मंगलवार रात ही यहां आ गई, जबकि काउंसिलिंग निर्धारित समय सुबह आठ बजे के बजाय 10 बजे से शुरू हुई। यहां मेरठ, बागपत व बरेली के अलावा प्रतापगढ़, इलाहाबाद और फैजाबाद समेत कई जिलों के अभ्यर्थी पहुंचे हैं।
बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में सर्वाधिक 600 सीटें जिले में हैं। इसकी वजह से गैर जनपदों के अभ्यर्थियों की संख्या अधिक हो गई है। उन्होंने बताया कि पहली काउंसिलिंग 17 अगस्त को पूरी कर सहायक अध्यापक के 322 पद भरे जा चुके हैं।
278 पदों के लिए हजारों आये
सहायक अध्यापक के 278 पदों के लिए यहां पांच हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग के लिए डेरा डाल रखा है। दोपहर बाद तक बीटीसी और टीईटी बेरोजगारों का आना जारी रहा।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...