लखीमपुर-खीरी : आदर्श साक्षरता कर्मी ब्लाक इकाई के समस्त शिक्षा प्रेरक ब्लाक संसाधन केंद्र खमरिया में एकत्रित हुए और उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी मांगे प्रधानमंत्री को भेज कर अपना दु:ख दर्द व्यक्त किया।
खमरिया-खीरी। साक्षरता कर्मी ब्लाक इकाई के समस्त शिक्षा प्रेरक ब्लाक संसाधन केंद्र खमरिया में एकत्रित हुए और उन्होंने पोस्टकार्ड के माध्यम से अपनी मांगे प्रधानमंत्री को भेज कर अपना दु:ख दर्द व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि संगठन के द्वारा बार-बार अपने वाजिब हक के लिए संबंधितों को अवगत कराया जा रहा है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हम सभी पौढ़ो को साक्षर बनाने के लिए व चुनाव के महत्वपूर्ण कार्यो के लिए अमलीजामा पहना रहे हैं। हम लोगों को महज अल्प मानदेय दिया जा रहा है।
जबकि वह भी समयानुसार नहीं मिल पा रहा है। इस बार पूरा साल बीत जाने पर भी मानदेय नहीं मिल सका है। रक्षाबंधन पर्व पर भी मानदेय नहीं मिला है। संरक्षक अनूप ने कहा कि इस महगाई के दौर में मानदेय बहुत ही अल्प है। महामंत्री ने यदि 27 अगस्त तक हमारी मागे न मानी गयीं तो सभी लोग धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे