हापुड़ : एमडीएम के बर्तन बच्चों से धुलवाए तो जायेगी नौकरी, बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर अब रोजाना एमडीएम वितरण के दौरान स्कूलों का करेंगे निरीक्षण
ब्यूरो/अमर उजाला, हापुड़ । अब मिड डे मील (एमडीएम) के बर्तन बच्चों से धुलवाने पर गुरुजी को नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर अब रोजाना एमडीएम वितरण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। ऐसा मामला सामने आने पर संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।
इस संबंध में बीएसए ने खंड, नगर शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रामलीला मैदान स्थित मालवीय पाठशाला में मिड-डे मील के बर्तनों को बच्चों से धुलवाया जा रहा था। इसी दौरान एक छात्र को बिजली का करंट लग गया था।
इससे बच्चा बेहोश हो गया, हालांकि स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था। अब मामले की गंभीरता पर बीएसए ने नगर व खंड शिक्षा अधिकारियों को रोजाना एमडीएम के दौरान स्कूलों के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण में कोई प्रधानाध्यापक बच्चों से एमडीएम के बर्तन धुलवाता मिलने पर निलंबन की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। बीएसए के निर्देश से प्रधानाध्यापकों में हड़कंप मच गया है। बीएसए स्वयं भी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों की करतूत पर नजर रखेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र गुप्ता का कहना है कि बच्चों से एमडीएम के बर्तन धुलवाना गंभीर मामला है। औचक निरीक्षण में ऐसा मामला सामने आया तो प्रधानाध्यापक को निलंबित किया जायेगा।