तहसीलदार ने दो स्कूलों में मिड-डे मील परखा
पुरवा, संवाद सहयोगी : सोमवार की सुबह ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयो में मिड-डे मील सहित साफ सफा
पुरवा, संवाद सहयोगी : सोमवार की सुबह ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयो में मिड-डे मील सहित साफ सफाई जानने के लिए तहसीलदार हीरालाल सैनी ने दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। एक विद्यालय में बच्चों का पंजीकरण कम मिलने पर ¨चता व्यक्त कर शिक्षकों को संख्या बढ़ाने का निर्देश दिए।
सोमवार को तहसीलदार हीरालाल सैनी ब्लाक के ग्राम डेला और तुसरौर के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। दोनों विद्यालयों में मिड-डे मील की गुणवत्ता की जांच करने के साथ फल वितरण की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से भोजन आदि मिलने की जानकारी की तो जवाब संतोषजनक मिला। उन्होंने रसोइये से भोजन पकाते समय सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। जिसके बाद विद्यालय परिसर का जायजा लिया गया और नौनिहालों के खेलकूद के लिए प्रतिदिन साफ सफाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान डेला के विद्यालय में मात्र 29 बच्चों के पंजीकरण पर नाराजगी व्यक्त कर शिक्षकों से छात्र संख्या बढ़ाने को कहा। इस दौरान डेला के प्रधान अध्यापक ज्ञानेन्द्र अवस्थी, तुसरौर की मनीषा ¨सह मौजूद रहीं।