बुलन्दशहर : रिश्वत लेते एबीएसए को रंगेहाथ दबोचा, पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एबीएसए को दबोचा
खुर्जा : मेडिकल अवकाश के नाम पर शिक्षक से 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगना खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुदगल को भारी पड़ गया। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ एबीएसए को दबोच लिया। टीम द्वारा एबीएसए को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। टीम की शिकायत पर पुलिस आरोपी एबीएसए के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव फराना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात खुर्जा निवासी शिक्षक सुरेशचंद शर्मा ने बताया कि गत दिनों उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) से मेडिकल अवकाश मांगा था। मेडिकल अवकाश के एवज में खंड शिक्षा अधिकारी एबीएसए सुनील दत्त मुदगल द्वारा उनसे 15 हजार रुपये की मांग की गई। रिश्वत नहीं देने पर एबीएसए द्वारा उनकी अवकाश की फाइल को आगे नहीं बढ़ाया गया। इसके चलते पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत सबसे पहले शिक्षक संघ यूटा से की। इसके बाद उनके द्वारा इसकी शिकायत विजिलेंस टीम मेरठ से की गई। इस पर विजिलेंस विभाग द्वारा मजिस्ट्रेट जसवीर सिंह तेवतिया, संदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम बनाकर उन्हें जांच सौंपी गई।
विजिलेंस टीम योजना बनाकर शुक्रवार दोपहर को नगर के दाताराम चौक के निकट स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुंची। इसी दौरान शिक्षक सुरेशचंद खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त मुदगल से अवकाश मांगने के लिए चले गए। आरोप है कि उन्होंने अवकाश के नाम पर 15 हजार रुपये की मांग की।
इस पर उन्होंने एबीएसए को रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपये दे दिए। इसी दौरान विजिलेंस की टीम भी उनके कार्यालय में घुस गई। जहां टीम द्वारा एबीएसए को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया गया।
टीम ने उसे दबोचने के बाद कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। टीम की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
पहले भी लग चुके है आरोप : एबीएसए सुनील दत्त मुदगल पर पहले भी बिलिंडग निर्माण में अवैध उगाही, मिड-डे-मिल में अवैध उगाही, महिला शिक्षिकाओं से अभद्रता करना, अवकाश नहीं देना, बच्चों की ड्रेस में धांधली करने समेत कई आरोप लग चुके हैं। इस संबंध में उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी। जिस पर कई बार जांच भी हो चुकी है।
एबीएसए के पकड़ते ही शिक्षक हुए खुश : एबीएसए सुनील दत्त मुदगल के पकड़ते ही खुर्जा ब्लाक के शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। काफी संख्या में शिक्षक कोतवाली पर एकत्र हुए और खुशी जाहिर की। शिक्षकों का कहना है कि एबीएसए द्वारा उन्हें काफी परेशान किया जा रहा था। उधर, बुलंदशहर जनपद में कई खंड शिक्षा अधिकारियों पर शिक्षकों का उत्पीड़न, उन्हें बिना बात के परेशान करना समेत कई आरोप लग चुके हैं। जिनके खिलाफ विभाग द्वारा समय-समय पर कार्रवाई भी की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी ऐसे खंड शिक्षा अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।