एरियर का भुगतान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
महराजगंज: नवनियुक्त शिक्षकों की बैठक जिला मुख्यालय पर हुई। बैठक में एरियर भुगतान की बात को लेकर शिक्षक खूब गरजे। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजकुमार ¨सह ने कहा कि जनपद के 700 शिक्षकों का एरियर बिल का भुगतान करने में वित्त एवं लेखाधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। श्री ¨सह ने कहा कि विभाग की मनमानी से शिक्षक तंग आ चुके हैं। अब आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। शिक्षक स्कूलों में ताला जड़कर शिक्षण कार्य का वहिष्कार भी करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर विभाग जल्द से जल्द एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो 29 अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे। इस दौरान अतुल कुमार ¨सह, सुशील पटेल, विश्वनाथ प्रसाद, वेद प्रकाश ¨सह, दिलीप चौरसिया, आशीष शुक्ला, अर्चना ¨सह, दिलीप ¨सह, सुमन पटेल सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।