बांदा : शिक्षक भर्ती के विकल्पपत्र न भरवाए जाने से आक्रोश, शासनादेश में महिलाओं व विकलांगों से विकल्प पत्र नियुक्ति के पूर्व लेने का प्रावधान है लेकिन बीएसए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि सभी जनपदों में विकल्प पत्र भरवा लिए गए
बांदा : सहायक अध्यापक भर्ती में महिलाओं व विकलांगों के लिए विद्यालय विकल्प पत्र न भरवाए जाने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। बताया कि 16448 शिक्षक भर्ती के तहत शासनादेश में 26 अगस्त 2016 को नियुक्ति पत्र निर्गत करने की तिथि थी। लेकिन बीएसए ने कार्यालय से अभी तक कोई सूचना नहीं है।
शासनादेश में महिलाओं व विकलांगों से विकल्प पत्र नियुक्ति के पूर्व लेने का प्रावधान है लेकिन बीएसए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि सभी जनपदों में विकल्प पत्र भरवा लिए गए हैं। मांग की है कि बीएसए को विकल्प पत्र भरवाने के लिए आदेशित किया जाए। सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई के लिए लिखा है। इस मौके पर अनुराधा गौतम, अर्चना राजपूत, विनोद, अवधेश कुमार, विजय प्रकाश, पुष्पादेवी आदि मौजूद रहे।